IPL 2023 दो महीने का यह मैच शुरू होने जा रहा है। आईपीएल मैच होने के कारण IPL, BCCI, टीम मालिक और खिलाड़ियों तक के लिए पैसे की बारिश हैं। पहले Season 2018 में शुरू की गई थी तब से आज तक यह टूर्नामेंट बहुत ही लोकप्रिय रही हैं। आपको बता दें कि जब कोई आईपीएल टीम विजेता होती है तो उन्हें कितना पैसे मिलता है इस बारे में आगे बात करेंगे। अगर आप जानना चाहते है आईपीएल कितना कमाता है तो लेख को पूरा जरूर पढ़े। ज
आईपीएल कितना कमाता है?
आईपीएल का पूरा नाम “इंडियन प्रीमियर लीग” होता है इसकी शुरूआत सन 2008 से 8 टीमों के रूप में हुए थी तब से यह सीजन लगातार हर एक वर्ष बाद हो रहा हैं। आईपीएल एक टी20 लीग है जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित किया जाता है। अगर इसकी कमाई की बात करे तो आईपीएल एक बिजनेस मॉडल है जिससे BCCI, IPL टीम के साथ बहुत लोग काफी मोटा कमाई करते हैं। एक दिन में करोड़ो रूपये कमाते है चलिए इनके कमाई के कुछ तरीकों के ऊपर बात करते हैं
आईपीएल से होने वाला कमाई का तीन मुख्य सोर्स है जिनसे आईपीएल टीम मालिक व बीसीसीआई आदि कि कमाई होती हैं।
1. कमाई के पहला तरीका
सेंट्रल रेवेन्यू यह कमाई का एक जबरदस्त तरीका है, इससे 60-70 प्रतिशत कमाई होती है। इसके अंतर्गत दो, मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स एवं टाइटल स्पॉन्सरशिप है जिससे कमाई होती हैं। पहला में प्रसारण या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स है जिसका अर्थ यह होता है जिसके पास मैच दिखाने का अधिकार प्राप्त होता है केवल वही चैनल दिखा सकता है इसका उदाहरण हमारे पास Disney Plus Hotstar हैं।
जानिए – आईपीएल 2023 कब शुरू होगा
Note: ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कितने भी कमाई होती है उनका 20 प्रतिशित हिस्सा BCCI को जाता है और बाकि का 80 प्रतिशत टीमों को मिलता है लेकिन इसमें धीरे-धीरे वह रकम 50% - 50% हिस्सा हो जाता है। कहा जाए तो बीसीसीआई और टीमों के बराबर हिस्से की भागीदारी होते हैं।
इसके अलावा दुसरा टाइटल स्पॉन्सरशिरप है जिनसे बहुत ही कमाई होती हैं जिसका अर्थ होता है कि किसी ब्रांड के नाम के आगे आईपीएल नाम जुड़वाकर प्रचार करना। इसका उदाहरण Vivo IPL, OPPO IPL और अब “TATA IPL” हैं।
2. विज्ञापन और प्रचार राजस्व
विज्ञापन और प्रमोशन के जरिए टीम और बाकि लोग जमकर कमाई करते हैं। इसके तहत टीवी इत्यादि पर दिखने वाले कंपनीयों के नाम आदि के लिए टीम को कंपनीयां पैसे देती है इसके अलावा खिलाड़ीयों द्वारा दूसरी कंपनीयां प्रमोशन करवाती है इसके लिए खिलाड़ी को पैसे दिये जाते है । टीमें अपने नाम व लोगो, कैप, टी शर्ट और ग्लब्स आदि बेचकर भी कमाई का एक जरिया हैं। इस तरीके से मुंबई इंडियंस जैसी टीमें प्रतेक वर्ष 50 करोड़ से अधिक पैसे जमा लेती हैं।
3. लोकल रेवेन्यू
यह तीसरा तरीका है जिनसे आईपीएल कमाई करता है और इसका मतलब यह होता है कि आईपीएल देखने के लिए बेचे हुए टिकट। आप सभी अच्छे से जानते होंगे कि अगर कोई आईपीएल देखने के लिए मैदान में जाता है तो उसे देखने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है इसके लिए उसे एक निश्चित शुल्क भुगतान करना होता हैं।
टिकट से होने वाली कमाई प्रतेक वर्ष 4-5 करोड़ रूपये तक हो जाती है और इन पैसों से 80 प्रतिशत पैसा घरेलू टीम को प्राप्त होता हैं। कमाई की गिरावट कोविड के वजह से देखने को मिली थी। दोस्तों अगर आप फूलों से संबंधित जानकारी चाहते है इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
FAQs
IPL टीमों की कमाई कैसे होती है?
विज्ञापन एवं प्रचार, लोकल रेवेन्य आदि तरीकों से टीमों की कमाई होती हैं।
IPL हर साल कितना कमाता है?
3,269 करोड़ तक हर साल कमाई करते हैं।
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है?
सैम क्यूरन सबसे महंगे खिलाड़ी है, इन्हें भयंकर रकम 185 मिलियन भारतीय रूपये में खरीदा गया हैं।
आपीएल से संबंधित हर एक अपडेट के लिए नॉटिफिकेश को जरूर शेयर करें और सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करे। अगर आपको लेख पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और कमेंट के माध्यम से आप अपना कोई भी सवाल हम तक पहुंचा सकते हैं।