Gurugram, Meoka, Haryana 122505

Open daily 10:00 am to 11:30 pm

iplort20info@gmail.com

+1(617) 376 2589

IPL 2023: शुरू होने से पहले तैयारियों में जुटी टीमें | IPL Kab Se Shuru Hoga

IPL 2023, IPL Schedule

By IPLorT20 Team

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि आईपीएल का मैच कब शुरू होगा, अगर आप भी यह जानने में दिलचस्प रखते है तो आर्टिकल जरूर पढ़े।

अब आईपीएल फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि बहुत जल्द आईपीएल 2023 शुरू होने वाला है। अगर आपके मन में यह सवाल है कि आईपीएल कब शुरू होगा तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आईपीएल 31 तारीख से शुरू होने जा रहा है।

आईपीएल कब शुरू होगा 2023

दोस्तों आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है जिसका आईपीएल फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैच शुरू होने के बाद आप सभी इसे बड़ी आसानी से देख सकेंगे और मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 16वां संस्कारण खेले जाने वाला मैच को दो महीने से भी अधिक समय तक खेला जाएगा, जो कि 2023 आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को शुरू होगा और 21 मई तक चलेगा। बता करें शेडूल की तो अभी तक सेमीफाइनल और फाइनल का शेडूल घोषित नही किया गया हैं लेकिन बताया जा रहा है कि अब बहुत जल्द घोषित किया जाएगा।

आईपीएल 2023 के आधिकारिक कार्यक्रम तथा टूर्नामेंट के संदर्भ में बीसीसीआई नें कुछ महत्वपूर्ण फौसलों की घोषणा किया है जिसमें बताया गया है कि पिछले साल हुई आईपीएल की तरह ही इस साल भी 10 टीमों के बीच एक कप के लिए शानदार मुकाबला देखने को मिलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स और दुसरी टीम गुजरात टाइटन्स यह दोनों टीमें ने नई टीम के रूप में इस साल सामिल हुई हैं।

दो ग्रुप में बांटा जाएगा आईपीएल टीमें

जिस प्रकार 2022 में दो वर्चुअल ग्रुप बनाए गए थे उसी प्रकार 2023 में भी दो ग्रुप में बटेंगी 10 टीमें। बताया जाए तो ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स टीमें देखी जाएगी।

सभी टीमें को अपने ग्रुप की टीम के खिलाफ दो मैच खेलाया जाएगा इसके अलावा बच्चे हुए 6 मैच को दुसरे टीम के साथ शानदार मुकाबला होंगे, लीग चरण के दौरान प्रत्येक टीम के 14 मैच खेलेगी।

Highlight Points

Group AGroup B
मुंबई इंडियंस (MI)चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
दिल्ली कैपिटल्स (DCपंजाब किंग्स (PBKS)
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) गुजरात टाइटंस (GT)
राजस्थान रायल्स (RR)रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
मैच शुरू होगा31 मार्च को
दितने दिनों तक होगा52

यह टेबल में ग्रुप के बारे में जानकारी दी गई हैं। आईपीएल पूरे 52 दिनों तक खेला जाएगा जो कि कुल 12 मैदानों पर मैच होगा।

पहला मैच जो कि 31 मार्च को होने जा रहा है यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा और बता दें कि 2023 का पहला आईपीएल मैच गुजरात टाइटंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा।

पूछे जाने वाले प्रश्न

IPL कब शुरू होगा? 2023

31 मार्च से शुरू होने जा रहा है 2023 का आईपीएल मैच

क्या आईपीएल 2023 में 12 टीमें होंगी?

टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक में 10 टीमें होंगी।

मैच कब है 2023?

पहला मैच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

आईपीएल कौन से देश में होगा? 2023

पहला मैच भारतीय राज्य गुजरात में स्थित अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Con-

यह लेख आईपीएल से संबंधित प्रकाशित किया गया था अगर आप इसी प्रकार के जानकारी चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे। हम आप सभी के लिए IPL 2023 में होने वाले सभी मैच के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Written by

IPLorT20 Team

We are a team of sports enthusiasts who are passionate about bringing you the latest news, scores, and insights from the world of sports. Our mission is to provide our readers with the most comprehensive and accurate coverage of all the major sports events around the globe.

Leave a Comment